बरेली-जयपुर उड़ान बंद, इंडिगो की वेबसाइट से भी शेड्यूल हटाया
सर्दी शुरू होने के साथ एयर ट्रैफिक कम मिलने की वजह से संचालन बंद हुआ
बरेली, अमृत विचार। बरेली-जयपुर उड़ान बंद हो गई है, इससे बरेली, मुरादाबाद मंडल के साथ कुमाऊं के यात्रियों को भी झटका लगा है। उड़ान बंद किए जाने के पीछे सर्दी शुरू होने के साथ एयर ट्रैफिक कम मिलने की मुख्य वजह बताई जा रही है। सिविल एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो एयरलाइंस के प्रतिनिधि कह रहे हैं कि अब बरेली-जयपुर उड़ान का संचालन फिर से फरवरी के बाद शुरू होने की उम्मीद है। इससे पहले उड़ान की संभावना नहीं दिख रही हैं। इंडिगो ने अपनी वेबसाइट से भी बरेली-जयपुर उड़ान का शेड्यूल हटा दिया है।
शुक्रवार की शाम इंडिगो की वेबसाइट पर उड़ान के संचालन को लेकर शेड्यूल चेक किया तो नवंबर, दिसंबर, जनवरी 2024 से लेकर फरवरी तक बरेली-जयपुर उड़ान के संबंध में कोई तारीख प्रदर्शित नहीं हुई। सिविल एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस ने 26 मार्च को बरेली-जयपुर की उड़ान शुरू की थी।
72 सीटर विमान जयपुर से उड़ान भरकर पहली बार एयरपोर्ट पहुंचा तब यात्रियों का स्वागत हुआ था। इस उड़ान से बरेली, मुरादाबाद और कुमाऊं मंडल के यात्रियों ने काफी सहूलियत महसूस की थी। इसके साथ मुंबई और बेंगलुरू से तमाम यात्री कनेक्टिंग उड़ान के जरिए जयपुर से बरेली भी पहुंच रहे थे लेकिन 1 नवंबर के बाद एकाएक बरेली-जयपुर उड़ान का संचालन बरेली के सिविल एयरपाेर्ट से बंद कर दिया गया।
एयरपोर्ट के अधिकारी बताते हैं कि इंडिगो ने तकनीकी कारणों की वजह से बरेली-जयपुर उड़ान कुछ दिनों के लिए निलंबित की है लेकिन जब इंडिगो के ही एक वरिष्ठ प्रतिनिधि से बात की, तब उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एयरलाइंस ने जयपुर उड़ान का संचालन लंबे समय तक के लिए बंद किया है। फरवरी 2024 के बाद उड़ान शुरू होने की उम्मीद है।
संचालन बंद करने के पीछे सर्दी शुरू होने के साथ एयर ट्रैफिक कम मिलना भी प्रमुख वजह बताई, लेकिन प्रतिनिधि भी खुलकर संचालन रोके जाने के संबंध में फोन पर बात करने से हिचकिचाते रहे। 1 नवंबर से पहले 72 सीटर विमान जयपुर से उड़ान भरकर बरेली एयरपोर्ट पूर्वाह्न 11 बजे पहुंचता था और यहां 40 मिनट रुककर जयपुर के लिए उड़ान भरता था। रविवार, सोमवार, बुद्धवार और शुक्रवार को उड़ान संचालित थी।
यह भी पढ़ें- बरेली: 3 दिन से तीन सौ बेड अस्पताल और आवासों में पेयजल संकट, कर्मचारियों में आक्रोश
