बरेली: शीशम और जामुन के पेड़ काटने वाले सेवानिवृत्त दरोगा पर FIR, जुर्माना भी लगाया

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सीबीगंज, अमृत विचार। बड़ा बाईपास पर ग्रीन बेल्ट की सरकारी जमीन पर लगे शीशम और जामुन के पेड़ों को काटकर उस पर मिट्टी का अवैध पटान करने के मामले में वन विभाग ने रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं एनएचएआई ने अपनी जमीन से मिट्टी हटाकर 10 दिन के अंदर रिटायर दरोगा को नए पेड़ लगाने का समय दिया है। पेड़ नहीं लगाने पर एनएचएआई भी कार्रवाई करेगी।

बड़ा बाईपास पर टियूलिया व परधौली गांव के बीच एक रिटायर दरोगा ने अपने प्लाट के सामने ग्रीन बेल्ट की सरकारी जमीन पर लगे शीशम और जामुन के कुछ पेड़ों को अवैध रूप से काटकर उस पर अवैध रूप से मिट्टी का पटान कर लिया था। इस मामले में वन विभाग ने दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

वहीं एनएचएआई के रूट मैनेजर देवेंद्र सिंह जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और जमीन पर अवैध रूप से पड़ी मिट्टी को वहां से हटा दिया। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट अधिकारियों को दे दी है। अधिकारी शनिवार को मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे। क्षेत्रीय वनाधिकारी हरीश मेहता ने बताया कि पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जुर्माने की कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें- ऐतिहासिक मदरसा आलिया रामपुर को दोबारा शुरू किया जाए: शहाबुद्दीन रजवी

संबंधित समाचार