बरेली: 'चाय-पानी के लिए रुपए दो होगा बढ़िया इलाज', जिला अस्पताल के स्टाफ पर 500 रुपए लेने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। प्रदेश सरकार भले ही सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की लगातार कोशिश कर रही है, लेकिन सरकारी अस्पताल के कर्मचारी ही सरकार की की मंशा पर पतीला लगाने में जुटे हुए हैं।

बात करें बरेली के जिला अस्पताल की तो यहां आए दिन मरीजों को प्राइवेट एम्बुलेंस से निजी अस्पतालों में भेजने के मामले सामने आते ही रहते हैं। वहीं मरीजों के तीमारदारों से इलाज के नाम पर रुपए लेने की घटनाएं भी कम नहीं हो रही हैं। ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज के भाई ने तैनात कर्मचारियों पर अच्छा इलाज कराने के नाम पर चाय-पानी के लिए 500 रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।

फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव निवासी वीरेश ने बताया कि उसके भाई गुड्डू को चार दिन पहले पेशाब में ब्लड आना शुरू हुआ था। जिसके बाद उसे उपचार के लिए फरीदपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन तबीयत में सुधार न होने पर शुक्रवार को गुड्डू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीमारदार का आरोप है कि शाम को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का एक कर्मचारी आया और बढ़िया इलाज करने व जांच करवाने के नाम पर चाय-पानी के लिए पांच सौ रुपए ले गया।

वहीं जब इसको लेकर एडीएसआईसी डॉक्टर अलका शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया ये मामला उनके संज्ञान में नहीं। अगर ऐसा कुछ है तो आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली-जयपुर उड़ान बंद, इंडिगो की वेबसाइट से भी शेड्यूल हटाया

संबंधित समाचार