Accident In Unnao: स्कार्पियो ने बाइक सवार वृद्ध को रौंदा… मौत, दवा लेने जाने के दौरान हुई घटना

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत।

उन्नाव में स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई। घटना के बाद स्कार्पियो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उन्नाव, अमृत विचार। शुक्लागंज राजधानी मार्ग पर अनियंत्रित स्कार्पियो ने दवा लेने जा रहे बाइक सवार वृद्ध को टक्कर मार दी। घटना में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने गंभीर घायल वृद्ध को इलाज के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

बता दें मांखी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी अजीमउल्ला (60) का बेटा नसीम गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत मनोहर नगर मोहल्ले में रहता है। शनिवार दोपहर अजीमउल्ला बाइक से दवा लेने के लिए शुक्लागंज अपने बेटे के घर आ रहा था। इस दौरान उन्नाव शुक्लागंज राजधानी मार्ग स्थित करोवन मोड़ के पास अनियंत्रित स्कार्पियो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।राहगीरों ने गंभीर हालत में अजीमउल्ला को इलाज के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी है। सूचना के बाद मृतक की पत्नी फुन्ना बेटे नसीम समेत पारिवारिक जन रो रो कर बेहाल हैं।

ये भी पढ़ें- UP: पति को फोन कर बोली… और फांसी लगाकर महिला ने किया सुसाइड, सामने से देखता रहा ढाई साल का बेटा

 

संबंधित समाचार