बरेली: दीपावली पर Wi-Fi झालर की सबसे ज्यादा डिमांड, गुजराती झूमर भी मचा रहा धूम...जानिए कीमत
बरेली, अमृत विचार। दीपावली रोशनी का त्योहार है। इस दिन लोग अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों को दीयों, मोमबत्ती और रंग बिरंगी झालरों से रोशन करते हैं। इस बार दीपावली का त्योहार 12 नवंबर को है, जिसको लेकर पुराने रोडवेज का बाजार रंग-बिरंगी कई वैरायटी की झालरों से गुलजार हो चुका है। बीते कई सालों की तरह इस बार भी बाजार से चाइनीज झालरें नदारद हैं और इंडियन मार्का झालरें अपनी धाक जमाए हुए हैं। दुकानदारों की मानें तो इस बार पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत तक झालरें सस्ती हैं।
बाजार में एलईडी झालर, स्टार लाइट और झूमर की कई वैरायटी मौजूद
इस बार एलईडी झालरों और स्टार लाइटों के साथ ही झूमरों की नई वैरायटी भी बाजार में मौजूद हैं। लेकिन इस बार दिवाली पर घरों को रोशन करने के लिए कुछ नई वैरायटी भी बाजार में आई हैं, जिनकी काफी डिमांड है। इसमें सबसे ज्यादा वाईफाई झालर, गुजराती झूमर, मेरठ के कंडील को पसंद किया जा रहा है, जो दाम में भी किफायती हैं।
Wi-Fi झालर की सबसे ज्यादा डिमांड
बाजार में सबसे ज्यादा वाईफाई झालर की डिमांड है। इस झालर की खासियत है कि इसे मोबाइल से कनेक्ट करके लाइटिंग के साथ-साथ म्यूजिक भी बजा सकते हैं। जिसके बाद ये झालर गाने के हिसाब से जलेगी और फोन से ही कस्टमाइज होगी। बाजार में वाईफाई झालर के अलावा न्यूयोन गणेश लाइट, ॐ, स्वस्ति, घंटा, गुजराती कैंडल, मोती झूमर, चलती मूर्ति, शुभ-लाभ, आकर्षक कंडील, प्लास्टिक फूलों की लड़ियां मौजूद हैं।



जानिए कीमत बारे में
बात करें इनकी कीमतों की तो, वाईफाई झालर- 350 रुपए, ॐ- 230, गणेश न्यूयोन लाइट- 190, घंटा- 160, गुजराती कैंडल- 320, मोती झूमर- 250, चलती मूर्ति- 550 और मेरठ वाले कंडील 250 रुपए में मिल रहे हैं। दुकानदारों की मानें तो इस बार पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत तक झालरें सस्ती हैं।





यह भी पढ़ें- बरेली: 137वें उर्से सुल्तानी का आगाज, दरगाह कमेटी ने जायरीन के लिए किए खास इंतजाम
