महाकुंभ-2025: 'पीडीडीयू' की तीसरी रेललाइन पर 160 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन!, 150 किमी. लंबी होगी पटरी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। रेलवे के मिशन रफ्तार योजना के अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) तक बिछाई जा रही तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जल्द शुरु किया जायेगा। महाकुंभ-2025 से पहले इसकी तैयारी पूरी कर ली जाएगी। यह रेलवे लाइन 150 किमी लंबी होगी। इसके निर्माण पर 2649 करोड़ रुपये खर्च किये जाएगे।

विभाग का मानना है कि दिसंबर 2024 तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस रेल लाइन चलने वाली ट्रेन की गति 160 किमी प्रतिघंटा होगी। एनसीआर के महाप्रबंधक सतीश कुमार व प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी इस रेलवे लाइन का निरीक्षण किया और कार्य को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान ट्रैक और उसके आसपास के प्रतिष्ठानों, सिग्नल, ओएचई, प्लेटफार्म को देखा। स्टेशनों की सफाई, प्वाइंट और क्रासिंग पर ट्रेन की सवारी की गुणवत्ता, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स में सुधार, फाटकों की स्थिति का भी जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने विंध्याचल, मीरजापुर स्टेशन के मध्य चल रहे कार्य की प्रगति के बारे में जाना। इस दौरान एडीआरएम नवीन प्रकाश ,वरिष्ठ डीओएम श्रीकृष्णा शुक्ला, वरिष्ठ डीसीएम शशि भूषण, प्रदीप कुमार पाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: सीनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में रिया व जूनियर में प्रतिज्ञा रहीं अव्वल, निबंध में प्रभात ने पाया प्रथम स्थान

संबंधित समाचार