Fire In Kanpur: बिधनू में चलते डंपर में लगी आग, चालक व क्लीनर ने कूदकर बचाई जान, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के बिधनू में चलते डंपर में आग लगी।

कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र में चलते डंपर में आग लग गई। चालक व क्लीनर ने कूदकर जान बचाई। पुलिस और फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया।

कानपुर, अमृत विचार। बिधनू थानाक्षेत्र में सोमवार सुबह चलता डंपर आग के गोले में तब्दील हो गया। चालक और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई है। राहगीरों ने ट्रक को पुल के ऊपर जलते देखा तो पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोनकर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया है। इस दौरान दो घंटे हाइवे पर यातयात बाधित रहा। पीएनसी की टीम को बुलाकर ट्रक को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया है।

कानपुर से घाटमपुर की ओर जा रहा एक डंपर जैसे ही बिधनू थाना क्षेत्र के शंभुआ पुल के पास पहुंचा तभी अचानक शार्ट सर्किट से डंपर में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया। डंपर चालक और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। यहां पर डंपर से आग की दस फुट ऊंची लपटे उठ रही थी।

पुल के ऊपर डंपर जलने से हाइवे पर यातयात बाधित हो गया। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। इस दौरान हाइवे पर पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने आग बुझाने के बाद हाइवे पर यातयात बहाल कराया है, साथ ही पीएनसी की क्रेन को बुलाकर डंपर को पुल से हटाकर यातयात बहाल करने में यह जुटी है।

बिधनू थानाध्यक्ष प्रद्युमन सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से डंपर में आग लगी है, चालक क्लीनर मौके से फरार है। आग पर काबू पाया गया है। हाइवे पर यातयात बहाल कराया गया है।

ये भी पढ़ें- Kushagra Murder: रिमांड में हुए चौंकाने वाले खुलासे, कुशाग्र के टुकड़े-टुकड़े कर शव गंगा में बहाने का था प्लान...

संबंधित समाचार