Hamirpur News: नहीं मिली एंबुलेंस… ठेले पर मरीज को लेकर तीमारदार पहुंचा जिला अस्पताल, प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप
हमीरपुर में एंबुलेंस नहीं मिलने पर ठेले पर मरीज को लेकर तीमारदार जिला अस्पताल पहुंचा।
हमीरपुर में एंबुलेंस नहीं मिलने पर ठेले पर मरीज को लेकर तीमारदार जिला अस्पताल पहुंचा। वीडियो वायरल होते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।
हमीरपुर, अमृत विचार। समय से एंबुलेंस न मिलने के मामले में ठेले से मरीज को जिला अस्पताल ले जाने के वायरल वीडियो को लेकर प्रशासनिक अमले में हड़कंप रहा। इस मामले में सीएमओ ने जांच कराई तो परिजनों ने बताया कि 108 एंबुलेंस को कई बार फोन किया, लेकिन संपर्क न हो पाने पर मरीज को ठेले में जिला अस्पताल ले गए। जांच रिपोर्ट में सीएमओ का कहना है कि 108 एंबुलेंस की काल सीधे लखनऊ जाती है।
सीएमओ डा.गीतम सिंह ने बताया कि नगर के विद्या मंदिर मोहल्ला निवासी अखिलेश शर्मा ने जांच में बताया कि शनिवार को उसके भाई सौरभ शर्मा की अचानक तबियत खराब होने पर उसने 108 एंबुलेंस को फोन किया था, लेकिन संपर्क न हो पाने पर वह ठेले से लेकर देर शाम करीब 7:25 बजे जिला अस्पताल पहुंचा। जहां भाई को भर्ती करने की सलाह दी गई।
लेकिन उसके द्वार भर्ती करने से रात्रि में मना कर दिया। रविवार को पुन: दोपहर 1:15 बजे भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। अखिलेश ने बताया कि भाई का इलाज लखनऊ पीजीआई में चल रहा है। इसलिए मरीज को पीजीआई लखनऊ ले जाना है। जिस पर उसे रेफर कर दिया गया।
इस मामले में ठेले द्वारा मरीज को ले जाने का किसी ने वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सीएमओ डॉ.गीतम सिंह ने बताया कि 108 एम्बुलेन्स का संचालन सीधे लखनऊ से किया जाता है। जब कोई तीमारदार मरीजों के लिए एम्बुलेंस को काल करते है तो वहां से सीधे एंबुलेंस मरीज के पास पहुंच कर मरीज को नजदीकी चिकित्सालय में लेकर जाती है।
ये भी पढ़ें- दोस्ती में दगा : औरैया में हुआ दोस्तों में विवाद, जालौन में मौत के घाट उतारा, धड़ मिला… लेकिन सिर अभी भी लापता
