Koffee With Karan 8 : किसे डेट कर रहे शुभमन गिल? सारा अली खान ने किया कंफर्म...देखें वीडियो 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। कॉफी विद करण 8 का अगला एपिसोड जल्द ही आने वाला है। इस एपिसोड की गेस्ट सारा अली खान और अनन्या पांडे होंगी, जिसकी झलक प्रोमो में देखने को मिली है। दोनों हसीनाएं शो में कई बड़े राज खोलती नजर आएंगी। इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें सारा ने शुभमन गिल का एक राज खोल दिया है। दरअसल, करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का लेटेस्ट प्रोमो पोस्ट किया है।

https://www.instagram.com/p/CzSvjOZyeCk/

वीडियो में वे सारा अली खान और अनन्या पांडे संग बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इसी वीडियो में करण सारा से पूछते नजर आ रहे हैं कि आपकी और शुभमन गिल की डेटिंग की काफी अफवाहें उड़ी थी, जिसके जावब में एक्ट्रेस कहती हैं कि- आप गलत सारा को लेकर आए हैं करण...जिसके बाद एक्ट्रेस मुस्कुराते हुए कहती हैं कि- सारी दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ी है। यही कारण है कि फैंस सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल के रिलेशनशिप की चर्चा कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें : अंजना सिंह और संचिता बनर्जी की फिल्म 'देवरानी जेठानी 2' फर्स्ट लुक रिलीज, बेहद खूबसूरत है Movie की कहानी  

संबंधित समाचार