बरेली: बारादरी क्षेत्र में गोकशी करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश, जांच के नाम पर पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बारादरी क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्र जगतपुर में काली मंदिर के पास गाय की गर्दन काटकर शव सड़क किनारे छोड़ दिया गया। इससे लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही है।

दिवाली से पहले इस तरह की घटना से माहौल बिगड़ सकता है। जगतपुर के राजू शर्मा ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। घटना के बाद सीओ तृतीय अनीता चौहान मौके पर पहुंची और सीसीटीवी खंगालने के निर्देश दिए हैं। सीओ ने बताया कि कुछ संदिग्ध लोगों के फोटो मिले हैं। फोटो के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।

जोगी नवादा और जगतपुर में माहौल बिगाड़ने का प्रयास
जगतपुर और जोगी नवादा में सावन माह में दो बार बवाल हो चुका है। वहीं ईद पर भी रास्ता रोककर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। अधिकारियों ने पुलिस को संवेदनशील होकर कार्य करने की हिदायत दी है। दो दिन पहले एडीजी पीसी मीना ने बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि वे लोग महिला अपराध और गोकशी पर लगाम लगाएं। इस तरह की कहीं घटना हो तो मामला दर्ज कर उन्हें सूचना दें, लेकिन बारादरी पुलिस ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

रोजनामचा में मामला लिखा गया है। प्रकरण के खुलासे के लिए एसओजी और थाने की टीम को लगाया गया है---अमित कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर बारादरी।

यह भी पढ़ें- CBSE: 75 फीसदी से कम उपस्थिति पर परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे छात्र, स्कूलों को निर्देश जारी

संबंधित समाचार