लखनऊ : बिजली उपभोक्ताओं को आज से मिलेगा सरचार्ज में छूट का लाभ
लखनऊ, अमृत विचार। एकमुश्त समाधान योजना के तहत प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को 8 नवंबर से सरचार्ज में छूट का लाभ मिलेगा। योजना के पहले चरण में 30 नवम्बर तक पंजीकृत उपभोक्ताओं को लाभ दिया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत प्रदेश के सभी वितरण निगमों के क्षेत्र के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को निर्धारित छूट का लाभ दिया जाएगा। बिजली चोरी के प्रकरणों में एकमुश्त भुगतान या किस्तों के माध्यम से भुगतान की सुविधा दी गई है। उन्हें उनके मूल बकाए और जुर्माने की राशि पर 65 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जाएगा। एक किलोवाट तक भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों को बकाए के पूर्ण भुगतान पर सरचार्ज में शत-प्रतिशत की छूट व 12 किस्तों में भुगतान पर 90 प्रतिशत की छूट मिलेगी। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को योजना का व्यापक लाभ देने के लिए योजना का स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : ISIS के दोनों आतंकियों की आज से कस्टडी रिमांड शुरू, कई बातों की पड़ताल करेगी ATS
