लखनऊ: गुलाला घाट पर हुआ आशुतोष टंडन का अंतिम संस्कार, आज सुबह हुआ था निधन
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी सरकार के पूर्व मंत्री और लखनऊ पूर्व सीट से विधायक आशुतोष टंडन गोपालजी का अंतिम संस्कार गुरुवार शाम गुलाला घाट पर हुआ। पूर्व मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। आशुतोष टंडन के निधन पर तमाम राजनीतिक हस्तियों ने शोक प्रकट किया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनके आवास पर जाकर अपनी श्रद्धांजलि दी। उनके आवास पर पूरे दिन शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ मौजूद रही। आशुतोष टंडन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय लालजी टंडन के पुत्र थे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन 'गोपाल’ लम्बे समय से कैंसर की बीमारी से ग्रसित चल रहे थे। वहीं कई दिनों से विधायक आशुतोष टंडन लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली।
ये भी पढ़ें: अयोध्या के राम कथा संग्रहालय में संपन्न हुई योगी कैबिनेट की बैठक, इन 14 प्रस्तावों पर लगी मुहर...
