Agniveer: लखनऊ में शुरू हुई अग्निवीर सेना भर्ती रैली, आज पहले दिन इन जिलों के अभ्यर्थी हो रहे शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। मध्य कमान एएमसी सेंटर और कॉलेज लखनऊ में भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली की शुरुआत आज गुरुवार को हो गई। रैली में पहले दिन औरैया, चित्रकूट, कन्नौज के अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। मध्य कमान के सेना प्रवक्ता शांतनु प्रताप सिंह ने बताया भर्ती प्रक्रिया उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तत्वावधान में हो रही है। उन्होंने बताया यह रैली उत्तर प्रदेश में रैलियों की श्रृंखला में तीसरी है ये सात दिनों तक चलेगी।

शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि इस भर्ती रैली में अलग-अलग जनपदों से अभ्यर्थी अलग-अलग तिथियों में बुलाये जा रहे हैं। इस रैली भर्ती में शामिल अभ्यर्थी बीते अप्रैल 2023 के महीने में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास चुके हैं। 7 दिनों तक चलने वाली इस प्रक्रिया में 11000 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि पहले दिन सभी अभ्यर्थियों को समय से केंद्र पर बुला लिया गया अभ्यर्थियों के सभी पेपर चेक करके शामिल होने की अनुमति दी गई है।

यह भी पढ़ें:-सुब्रत रॉय सहारा का आज बैकुंठ धाम में होगा अंतिम संस्कार, दोपहर 12 बजे निकाली जाएगी अंतिम यात्रा

संबंधित समाचार