रायबरेली: हार्वेस्टर मशीन ने वृद्ध को कुचला हुई मौत, चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार रायबरेली। मेला देखकर घर लौट रहे बाइक सवार वृद्ध को हार्वेस्टर मशीन ने कुचल दिया। हादसे में वृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने हार्वेस्टर चालक को दौड़ा कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सलोन कोतवाली क्षेत्र के पूरे सूबेदार मजरे रतासो निवासी रामसुंदर पटेल (61) पुत्र तुलसीराम पटेल गुरुवार दोपहर कारहिया चौकी क्षेत्र के जौदहा गांव में मेला देखने बाइक से गए हुए थे। मेला देखकर लौटते वक्त काफी अंधेरा हो गया था।शाम सात बजे वृद्ध बाइक सवार भाटन का पुरवा के पास पहुंचा था। वहीं पीछे से आ रही अनियंत्रित हार्वेस्टर मशीन ने वृद्ध बाइक सवार के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी।जिससे उसकी मौके पर ही  मौत हो गई। वहीं दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे वाहन चालक को स्थानीय ग्रामीणों ने दौड़ा लिया लेकिन चालक मौके का फायदा उठा कर घटना स्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

ये भी पढ़े: सुब्रत रॉय के अन्तिम संस्कार में शामिल होने अखिलेश समेत पहुंची कई हस्तियां, सोनू निगम बोले- सहारा प्रमुख मेरे पिता समान

 

संबंधित समाचार