UP STF Encounter: पिंटू सेंगर हत्याकांड में आया था नाम, ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर की थी हत्या... तब से चल रहा था फरार
झांसी पुलिस ने कुख्यात अपराध राशिद कुरैशी को मुठभेड़ में मार गिराया।
झांसी पुलिस ने कुख्यात अपराध राशिद कुरैशी को मुठभेड़ में मार गिराया। राशिद पर कानपुर पुलिस ने एक लाख का इनाम, झांसी पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के चकेरी इलाके में 20 जून, 2020 को बसपा नेता नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सेंगर की ताबड़तोड़ गोलियों से बौछार करके हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए पल्सर और बाइकों पर सवार होकर चार शूटर आए थे। जांच में खुलासा हुआ था कि पल्सर अहसान कुरैशी चला रहा था, जबकि पीछे राशिद कालिया बैठा था। जबकि दूसरी बाइक फैसल कुरैशी चला रहा था और सलमान बेग पीछे बैठा था। कार से उतरते ही पिंटू सेंगर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार करके हत्या कर दी थी। पुलिस ने सेंगर हत्याकांड में पप्पू स्मार्ट, महफूज अख्तर, साऊद अख्तर समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, मगर राशिद कालिया फरार चल रहा था।
मुठभेड़ में मारा गया
यूपी एसटीएफ ने आज सुबह हुई एक मुठभेड़ में 1 लाख के इनामी बदमाश राशिद कालिया को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि जिस बदमाश को एसटीएफ ने आज मुठभेड़ में मार गिराया है उसके ऊपर हत्या और अपहरण जैसे संगीन वारदातों को अंजाम देने के कई आरोप लगे थे।
ये भी पढ़ें- UP STF encounter: एक्शन में यूपी एसटीएफ, मुठभेड़ में मार गिराया एक लाख का इनामी बदमाश
