लखनऊ: एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से 81 लाख की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। प्रॉपटी डीलर पिता-पुत्र ने सरोजनीनगर में ग्रीन बेल्ट जमीन बेचने का झांसा देकर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से 81 लाख रुपये ऐंठ लिए। रजिस्ट्री के बाद पीड़ित ने निर्माण से पहले एलडीए से एनओसी निकलवाई तो जालसाजों की करतूत सामने आई। पता चला कि एलडीए ने करीब 22 साल पहले जमीन का अधिग्रहण कर लिया था। रुपये वापस मांगने पर आरोपित धमकाने लगे। इसके बाद पीड़ित इंजीनियर ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की। यहां से मिले निर्देश के बाद गाजीपुर पुलिस ने जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

पीजीआई थानाक्षेत्र अन्तर्गत वृदावन योजना निवासी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर जय सिंह पूर्व में सपरिवार गाजीपुर के इंदिरानगर डी ब्लॉक में रहते थे। लिखित शिकायत में पीड़ित इंजीनियर ने बताया कि चार वर्ष पूर्व परिचित की दुकान पर अर्जुनगंज निवासी प्रॉपर्टी डीलर श्रीप्रकाश सिंह बेटे वेद प्रकाश, सत्यम सिंह व शिव प्रकाश को लेकर उसने मिलने पहुंचा था, उस बीच आरोपितों ने उसे सरोजनीनगर में एक जमीन दिखाई थी।

हालांकि, जमीन पंसद आने पर पीड़ित इंजीनियर ने आरोपितों को कुल 81 लाख रुपये दिए थे। इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर ने जमीन की फर्जी रजिस्ट्री भी कर दी थी। जब पीड़ित जमीन पर निर्माण कार्य करने लगा तो एलडीए की तरफ उसे नोटिस मिली। इसके बाद पीड़ित को पता चला कि उक्त जमीन ग्रीन बेल्ट जोन में है। जमीन का अधिग्रहण वर्ष 2000-01 में शहीद पथ गोमतीनगर विस्तार योजना के अंतर्गत किया जा चुका है।

जिसके बाद पीड़ित ने आरोपितों से रूपये मांगे तो वह उसे टालने लगे। दबाव दिए जाने पर आरोपितों ने उसे 50 लाख रुपये का चेक दिया, जो बांउस हो गया। रुपये मांगने पर आरेापित पीड़ित इंजीनियर को धमकाने लगे। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, गाली गलौज और धमकाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: बाइक टकराने पर फायरिंग, घर के बाहर खड़ी युवती को लगी गोली

संबंधित समाचार