मुरादाबाद : टीबी के रोगी मिलने पर कर्मियों को अलग से मिलेंगे रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एन के कुरैचया

मुरादाबाद,अमृत विचार। जनपद में सक्रीय टीबी रोग खोज अभियान की शुरूआत हो गई है। जो पांच दिसंबर तक चलेगा। ड्यूटी पर लगाए गए कर्मियों को वेतन के अलावा अलग से प्रतिदिन मानदेय मिलेगा। टीबी मरीज की पुष्टि होने पर 600 रुपये मिलेंगे।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एनके कुरैचया ने बताया कि जनपद में सक्रीय टीबी रोगी खोज अभियान में 335 टीम लगाई गई है। टीमों का सपोर्टिव सुपरविजन करने के लिए 67 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। जांच करने के लिए 28 लैब टेक्निशियन की ड्यूटी लगाई गई है। एक टीम में तीन सदस्य बनाए गए है। जिसमें आशा, आगनबाड़ी कार्यकत्री,  पल्स पोलियो की एक सदस्य शामिल है। यह टीम प्रतिदिन 50 घरों में पहुंचकर रोगियों की पहचान करेंगी। इनको वेतन के अलावा प्रतिदिन टीम के प्रत्येक सदस्य को 150 रूपये दिए जाएगे। जांच में टीबी रोग की पुष्टि होने पर एक रोगी पर टीम को 600 रूपये दिए जाएंगे।

लैब टेक्निशियन और सुपरवाइजर को भी मिलेंगे 
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एनके कुरैचया ने बताया कि पांच टीम की मानिटरिंग करने के लिए एक सुपरवाइजर लगाए गए है। जिनको वेतन के अलावा प्रतिदिन 300 रुपये दिए जाएंगे। लैब टेक्निशियन को प्रतिदिन 150 रुपये दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ...मैं रामगंगा, मेरे पवित्र आंचल को गंदा न करो बच्चों

संबंधित समाचार