पीलीभीत: एक-एक कर दो वीडियो वायरल, हर्ष फायरिंग का मचा शोर, पुलिस अनभिज्ञ..जानिए मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग वीडियो शुक्रवार को तेजी से वायरल हुए हैं। जिसमें एक महिला और दूसरे में बुजुर्ग हर्ष फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो शहर के ही एक व्यापारी से जुड़ा बताया जा रहा है। जिसे लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई है। मगर, पुलिस अभी मामले से अनभिज्ञता जता रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि वह कोतवाली क्षेत्र के एक व्यापारी और उसकी पुत्री द्वारा लाइसेंसी असलहा से हर्ष फायरिंग करते हुए बनाया गया है। इस वीडियो को दिवाली की रात का होना भी बता रहे हैं। दिन भर यह वीडियो तेजी से वायरल होते रहे। जिससे बाजार में भी खलबली मची रही।
कुछ लोग मामला पुलिस के संज्ञान तक पहुंचने की भी चर्चा करते रहे। मगर पुलिस इससे पूरी तरह से अनभिज्ञता जता रही है। कोतवाल नरेश त्यागी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। फिलहाल बाजार में भी वायरल वीडियो को लेकर खलबली मची रही। हालांकि पुलिस के अनभिज्ञता जताने से स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सकी है। मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: जाम छलकाते मिले युवकों को पुलिस ने पकड़ा, फजीहत पर छोड़ा..जानिए पूरा मामला
