स्वास्थ्य विभाग में स्तर तीन तक के 36 डॉक्टरों के तबादले, बाहर के चिकित्सकों को भी भेजा वाराणसी
राज्य ब्यूरो, लखनऊ, अमृत विचार। शासन ने स्वास्थ्य विभाग के 36 डॉक्टरों का तबादला किया और सभी को वाराणसी के विभिन्न अस्पतालों में ही तैनात कर दिया। स्थानान्तरित होने वाले डॉक्टरों में स्तर एक से लेकर स्तर चार तक के डॉक्टर शामिल हैं, कई डॉक्टरों को उसी अस्पताल में पदोन्नति दे दी गई, तो कई को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में भेज दिया गया है।
चिकित्सा अनुभाग दो के संयुक्त सचिव अजीज अहमद द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में आजमगढ़ में उप जिला क्षय अधिकारी डॉ. दया शंकर को वाराणसी के एसएसपीपी जिला अस्पताल में बतौर वरिष्ठ परामर्शदाता नियुक्त किया गया है। आजमगढ़ के ही डॉ.संतोष कुमार को प.दीन दयाल अस्पताल व डॉ.प्रेषक दिवेदी को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा गया है।
इसके अलावा डॉ.राज बहादुर यादव को वाराणसी में ही एसएसपीजी मंडलीय अस्पताल में, डॉ.देवेन्द्र कुमार को एलबीएस हॉस्पिटल, गाजीपुर से डॉ.संजय कुमार को एसएसपीजी में, डॉ.राजेन्द्र कुमार को डीडी उपाध्याय हास्पिटल में, डॉ.समीर कुमार को एलबीएस में, डाॅ. भावना शर्मा को जिला महिला अस्पताल, वाराणसी, प्रयागराज से ही डॉ. सीमा को सीएमओ वाराणसी, डॉ.रवीन्द्र कुमार, डॉ.राज कुमार यादव, डॉ.राकेश कुमार सक्सेना, डॉ. हेमंत कुमार, डॉ.संजय मोहन गुप्ता, डॉ. दिनेश सिंह, डाॅ.ज्ञान प्रकाश, डॉ.गोपाल प्रसाद, डॉ.विजयकांत, डॉ.वेद प्रकाश, डॉ.भारत भूषण, डॉ.रविन्द्र सिंह, डॉ.राजेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ.रीति सिंह, डॉ.वरुण कुमार, डॉ.प्रशांत सिंह, डॉ.रामबलि सिंह, डॉ.शिवांगी कंचन, डॉ.देवेश कुमार सिंह, डॉ.साबिया खातून, डॉ.धनन्जय आनन्द , डॉ. यतीश भुवन, डॉ.अविनाश कुमार, डॉ.महेश चंद्र, डॉ.मीनाक्षी दूबे और डॉ. राकेश कुमार को वाराणसी को विभिन्न अस्पतालों में विभिन्न पदों पर भेजा गया है।
104 डॉक्टरों की स्तर तीन से स्तर चार में पदोन्नति
स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों में बहुप्रतीक्षित स्तर तीन से स्तर चार में प्रदोन्नति पाने वाले चिकित्सकों की सूची शुक्रवार को सार्वजनिक की गईं। सचिव रंजन कुमार द्वारा जारी पहली सूची में 28 डॉक्टर, वहीं दूसरी सूची 65 चिकित्सकों की जारी हुई। इसके अलावा डॉ.अनिल कुमार, स्तर तीन के डॉ.प्रभात चौरसिया, डॉ.राम दयाल रमन, डॉ.अरविंद कुमार सचान, डॉ.कैलाश बाबू, डॉ.धैर्य कुमार राय, डॉ.राजेश कुमार पासवान, डॉ.रमेश चंद्र गुप्ता, डॉ.उदयभान सिंह चौहान व डॉ.जय चंद्र सरोज को स्तर चार में नोशनल पदोन्नति प्रदान की गई। उक्त क्रम में ही स्व.डॉ.हरदत्त कुमार को भी नोशनल पदोन्नति दी गई।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : डायबिटीज से पीड़ित मरीजों के लिए खतरनाक है पैरों में घाव
