बरेली: आर्थिक रफ्तार भी बढ़ाते हैं बिल्ड एक्सपो जैसे आयोजन

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव अग्रवाल ने की दूसरे दिन की शुरुआत

बरेली: आर्थिक रफ्तार भी बढ़ाते हैं बिल्ड एक्सपो जैसे आयोजन

बरेली, अमृत विचार: बरेली क्लब ग्राउंड पर 16वें बिल्ड एक्सपो के दूसरे दिन शनिवार को क्लासिकल बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, इसके अलावा लकी ड्रा निकालकर दर्शकों को आकर्षक इनाम भी बांटे गए।शनिवार को एक्सपो के पहले सत्र में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि थे।

दोनों ने दीप प्रज्ज्वलित कर एक्सपो की औपचारिक शुरुआत की। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान भी एक्सपो में पहुंचे। जिलाधिकारी ने बाथरूम में इस्तेमाल होने वाले अत्याधुनिक उपकरणों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बरेली आर्किटेक्ट एसोसिएशन बेहतर पहल है। ऐसे आयोजनों से आर्थिक तरक्की की रफ्तार भी तेज होती है।

शाम के सत्र में अतिथि के रूप में वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार और बहेड़ी के सपा विधायक अताउर रहमान मेले में पहुंचे। एक्सपो के दूसरे दिन बरेली आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शलभ सक्सेना, मंजू गोयल, योगेंद्र एम सक्सेना, अनिल कुमार सक्सेना, अजय अग्रवाल, अनुपम सक्सेना, विकास मेहरा, रुकमेश कुमार, नितिन सिंघल, सुमित अग्रवाल, रविंद्र सिंह,

पवन भट्ट, सुशील श्रोय, गीता शर्मा, रजनीश कमल, रोहित सिंघल, जितेंद्र शर्मा, गौरव अग्रवाल, रीना अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, निर्मल बिन्ती, विभोर भारतीय, नेहा भारतीय, अपूर्व अग्रवाल, सोनाली खंडेलवाल, नंद किशोर, वीरा पांडेय, वसीम अख्तर, अभिषेक अग्निहोत्री, शास्त्री बालियान, सुशांत मिश्रा, अभिमन्यु गुप्ता, अक्षय रस्तोगी, प्राशी मित्तल, श्रेयश अग्रवाल, आकांक्षा गर्ग, मोनिका वर्धमान, शोभित अग्रवाल, जसमीत सिंह, अतर सिंह, शुभांगी गौड़, अंकित शर्मा आदि आर्किटेक्ट मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: किसान मेला में 138 लाभार्थियों को मिला 19.84 करोड़ का ऋण