UP: प्रेमिका की नृशंस हत्या कर प्रेमी ने खुद भी निगला जहरीला पदार्थ... मौत, हाईवे पर वारदात को दिया अंजाम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने खुद भी जान दी।

कानपुर के बिल्हौर में प्रेमिका की नृशंस हत्या कर प्रेमी ने खुद भी जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी भी मौत हो गई।

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में हत्या की बड़ी वारदात सामने आई। यहां एक प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी प्रेमी ने खुद भी जहरीला पदार्थ निगल लिया। आनन-फानन में प्रेमी को हैलट अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। 

घटना के वक्त मृतका अपने जीजा के साथ बाइक से घर जा रही थी। इसी दौरान हाईवे पर प्रेमी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। प्रेमी ने प्रेमिका की नृशंस हत्या की। चाकू से उसकी पूरी गर्दन अलग कर दी। घटनास्थल के पास से पुलिस ने कुल्हाड़ी और चाकू बरामद किया। 

बता दें कि, रविवार सुबह गदनपुर अहार गांव निवासी सन्नो का सुरेश कश्यप के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रविवार सुबह वह अपने जीजा के साथ बाइक से कही जा रही थी। इसी दौरान हाईवे पर पहले से ही घात लगाए प्रेमी सुरेश ने बाइक रोककर ताबड़तोड़ प्रहार कर सन्नो की हत्या कर दी।

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रेमी सुरेश ने खुद भी जहरीला पदार्थ निगल लिया। आनन-फानन में उसे भी हैलट अस्पताल लाया गया। जहां उसे भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल में जुट गई।

ये भी पढ़ें- Kanpur Murder: रामा यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस छात्र की हत्या... रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला शव, रूम पार्टनर पुलिस हिरासत में

संबंधित समाचार