गोंडा: कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
करनैलगंज, गोंडा। सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कटरा घाट स्थित सरयू नदी के पावन तट पर भोर से शुरू हुआ स्नान दान का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। वहीं इस अवसर पर लगे मेले में महिलाओं एंव बच्चों ने जमकर खरीदारी की। इस मौके पर सरयू नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
तहसील इलाके में कटरा शहबाजपुर घाट, सकरौरा घाट, कचनापुर घाट, यमदुतिया घाट, भौरीगंज घाट एंव पसका त्रिमुहानी घाट पर पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान कर मेले का आनंद लिया। इन स्थानों पर लगने वाले मेलों में अव्यवस्था का बोलबाला भी दिखाई दिखा। स्नान व मेले में भीड़ के चलते गोंडा-लखनऊ मार्ग पर पूरे दिन जाम जैसी स्थिति बनी रही।
करीब चार किलोमीटर तक वाहन रेंगते रहे। भोर से ही जाम हटवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कटरा घाट पर लगे मेले में एक बच्चा अपने माता-पिता से बिछड़ गया जिसे महिला कांस्टेबल सोनी वर्मा व मोहिनी सिंह ने ढूंढ़ कर परिजनों को सुपुर्द किया।
मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम विशाल कुमार, सीओ चंद्रपाल शर्मा, कोतवाल हेमंत कुमार गौड़, एसआई मनीष कुमार, नायब तहसीलदार जयशंकर सिंह समेत तमाम पुलिस कर्मी व मेला व्यवस्थापक वीरभद्र पाण्डेय, रानू पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: हरदोई: भोंपू की 'चेंपों-चेंपो' पर एक्शन में आए एसपी, कहा- डेसिबल के डिसिप्लिन में रहें लाउड स्पीकर
