बरेली: रेंज में 237 अवैध लाउडस्पीकर उतारे गए

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली रेंज में धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध और मानक के विपरीत तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर की शिकायतें पुलिस को लगातार मिल रही थी। आईजी डॉ. राकेश सिंह ने सोमवार को रेंज में धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध और मानक के विपरीत बज रहे लाउडस्पीकरों को मानक के अनुरूप कराया। रेंज में मानक के विपरीत बज रहे 769 लाउडस्पीकर में से 532 लाउडस्पीकर की आवाज मानक के अनुसार कम कराई गई, जबकि 237 अवैध लाउडस्पीकर को उतरवा दिया गया। 

बदायूं में नियमों का उल्लंघन करने पर 63 के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान बरेली में 175 की ध्वनि कम कराई और 30 उतरवाए, बदायूं में 86 की ध्वनि कम कराई और 81 उतरवाए, पीलीभीत में 175 की ध्वनि कम कराई और 42 उतरवाए और शाहजहांपुर में 96 की ध्वनि कम कराते हुए 84 लाउडस्पीकर उतरवाए गए।

ये भी पढ़ें- बरेली: गांवों में जल्द बिछेगा सीसीटीवी कैमरों का जाल

संबंधित समाचार