मुरादाबाद : पेड़ से टकराई बेकाबू कार, चालक की मौत...तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

छजलैट थाना क्षेत्र में कांठ रौड पर कैच की पुलिया के पास हादसा

मुरादाबाद। छजलैट थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के बेकाबू कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे युवक की मौत हो गई। जबकि कार में सवार उसके भाई समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कासगंज के शोरो थाना क्षेत्र के पौसेरा निवासी शोबेंद्र मंगलवार तडके स्विफ्ट कार से कासगंज से देहरादून जा रहा था। कार में शोबेंद्र के साथ उसके भाई राहुल व पुष्पेंद्र व कौशल भी सवार थे। मंगलवार तड़के करीब पांच बजे कार मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर छजलैट थाना क्षेत्र में कैच की पुलिया के पास पहुंची तभी कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार के परखच्चे उड़ गए।

सूचना पर पहुंची छजलैट पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने शोबेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है। एसओ छजलैट सत्येंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके पहुंचने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सरिया-सीमेंट के व्यापारियों को ठगने वाले अंतरराज्यीय गैंग का सदस्य दबोचा, कई थाना क्षेत्रों में कर चुके हैं घटना

संबंधित समाचार