मुरादाबाद : अगले एक वर्ष में पूरे देश में प्रारंभ होंगे एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संपूर्ण विश्व में हिंदू खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है : डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया

मुरादाबाद, अमृत विचार। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया का कहना है कि अगले एक वर्ष में पूरे देश में एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र प्रारंभ हो जाएंगे। आज विश्व में हर जगह हिंदू खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है।

डॉ. तोगड़िया अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल महानगर इकाई की ओर से मंगलवार को पंचायत भवन में आयोजित चैतन्य जन कार्यकर्ता बैठक को संबोधित कर रहे थे। इसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। कहा कि विश्व में हिंदू अपने आप को आज सुरक्षित महसूस कर रहा है। हिंदू को सुरक्षित समृद्ध और सम्मानित बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद निरंतर कार्य कर रहा है।

 देश में एक लाख स्थान पर हनुमान चालीसा केंद्र प्रारंभ किया जाएगा। जो अगले एक साल में शुरू हो जाएंगे। हिंदुओं को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है। संगठन की ओर से हनुमान चालीसा केंद्र प्रारंभ करने संबंधित महत्वपूर्ण रूपरेखा बनाने के लिए दो-तीन दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद का अखिल भारतीय अधिवेशन हरिद्वार में आयोजित होगा। जिसमें पूरे देश से कार्यकर्ता उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्व केवल और केवल हिंदुओं का था। 

धीरे-धीरे हिंदू कम हुआ और विश्व के अंदर जिहादी मानसिकता के आक्रांता बढ़ गए। संपूर्ण विश्व को हिंदू विश्व और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद भविष्य में कार्य करेगा। आने वाले समय में श्री कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ के लिए संगठन काम करेगा। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के क्षेत्र महामंत्री मनोज व्यास, डॉ. नितिन बत्रा, गौरव राघव, रोहन सक्सेना, अमित अग्रवाल, गौरव सैनी, दीप खुराना, जय किशन, सौरव सैनी, अमन सैनी, उदय चंद, कैलाश प्रजापति, आनंद प्रजापति, चरण सिंह, रमेश, मुकेश सहित अन्य कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : बूंदाबांदी से और बढ़ी ठंड, ठिठुरे लोग...तापमान में कमी

संबंधित समाचार