गोंडा: पारिवारिक कलह से परेशान महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार। पारिवारिक कलह से परेशान होकर  एक महिला ने करनैलगंज-हुजूरपुर रेलवे क्रासिंग पर समपार फाटक संख्या 297 के समीप गोरखपुर से मुंबई जा रही ट्रेन संख्या 12597 के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। महिला का शव ट्रेन के इंजन में फंसकर दूर तक‌ घिसटता रहा।

मौके पर पहुंची करनैलगंज पुलिस ने शव को ट्रेन के इंजन से बाहर निकाला और जीआरपी को सूचित किया लेकिन जीआरपी समय से घटनास्थल पर नहीं पहुंची। हादसे के बाद गोंडा लखनऊ डाउन ट्रैक आधे घंटे तक बाधित रहा। दोनों तरफ कई ट्रेनें ट्रैक पर खड़ी रहीं। वहीं रेलवे क्रासिंग होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। घटना मंगलवार देर शाम की है।

करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के शीशामऊ गांव के रहने वाले राजेश श्रीवास्तव अपनी पत्नी कमलेश के साथ बालूगंज मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं। आसपास के लोगों के मुताबिक पति पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था। मंगलवार को भी दोनों को बीच विवाद हुआ था। इसके बाद देर शाम कमलेश करनैलगंज-हुजूरपुर रेलवे क्रासिंग पर समपार फाटक संख्या 297 के समीप पहुंच गयी।

जैसे ही वहां से गोरखपुर से मुंबई जा रही ट्रेन संख्या 12597 गुजरी वह अचानक ट्रेन के सामने कूद पड़ी। कमलेश ट्रेन के इंजन में फंस गयी और दूर तक इंजन के साथ ही घिसटती रही। कुछ दूर जाने के बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका तो कमलेश का शव इंजन में फंसा हुआ था। यह दर्दनाक हादसा देख क्रासिंग पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। तत्काल इसकी सूचना करनैलगंज जीआरपी व कोतवाली पुलिस के दी गयी।

कोतवाल हेमंत गौड़ मौके पर पहुंचे और इंजन में फंसे शव को निकालने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे। इसके बाद चालक ने लंदन को पीछे की तरफ बैक किया तब जाकर मृतका का शव इंजन से बाहर निकाला जा सका। जीआरपी करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची।

इस दौरान गोरखपुर लखनऊ डाउन ट्रैक आधे घंटे तक बाधित रहा। दोनो तरफ कई ट्रेनें ट्रैक पर खड़ी रहीं। वहीं रेलवे क्रासिंग पर भी वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। कोतवाल हेमंत गौड़ ने बताया कि शव को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।

यह भी पढ़ें;-Allahabad HighCourt: शिक्षक भर्ती मामले में आगामी दो माह में मेरिट लिस्ट तैयार कर नियुक्ति पत्र जारी करने का आश्वासन

संबंधित समाचार