उन्नाव: आनंद घाट पर मनाई गयी देव दीपावली, 11 हजार दीपों से जगमग हुआ घाट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में हर वर्ष की भांति इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन आनंद घाट पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जहां लोगों ने गरमा गरम खिचड़ी का आनंद उठाया। वहीं शाम के समय 11000 दीपों का दान कर मां गंगा की महाआरती का आयोजन कर प्रसाद बांटा गया।

बता दें कि गंगाघाट स्थित आनंद घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन नित्य गंगा आरती सेवा समिति की ओर से गंगा तट पर दोपहर के समय खिचड़ी भोज का आयोजन कराया गया। जिसके बाद घाट पर एक से बढ़ कर एक रंगोली सजाई गई। शाम के समय मां गंगा की महाआरती की गयी।

cats006

आरती के दौरान शंख, घंटा घडियाल की आवाज से पूरा घाट गूंजायमान हो गया। इसके साथ ही मां गंगा को 11हजार दीपों का दान किया गया। गंगा में बहते जा रहे दीप अपनी छटा बिखेर रहे थे और गंगा की धारा दीपों से टिमटिमाने लगी। इस मौके पर शिल्पी दीक्षित ने बताया कि समिति के संस्थापक राकेश दीक्षित हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन खिचड़ी भोज का आयोजन कराते थे।

उसी को देखते हुये उनके निधन के बाद से समिति प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के बाद दूसरे दिन खिचड़ी भोज कराती है। इस मौके पर डॉ. महेश चंद्र शुक्ला, राजू पंडा, शिवराम राजपूत, चंद्रशेखर अवस्थी, विजयकांत बाजपेई, धु्रव दीक्षित, आयुष, जय समेत तमाम गंगा भक्त मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-उत्तरकाशी: टनल में फंसे सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाने पर सीएम योगी ने दी बधाई, धामी सरकार के लिए कही ये बात

संबंधित समाचार