बहराइच: रात के अंधेरे में चल रहा अवैध बालू खनन का कारोबार, हो रहा लाखों के राजस्व का नुकसान, प्रशासन मौन!

बहराइच: रात के अंधेरे में चल रहा अवैध बालू खनन का कारोबार, हो रहा लाखों के राजस्व का नुकसान, प्रशासन मौन!

जरवल, बहराइच। कैसरगंज तहसील क्षेत्र में रात के अंधेरे में अवैध खनन का काला कारोबार फल फूल रहा है। पुलिस प्रशासन और खनन विभाग की मिली भगत से चल रहे अवैध खनन के काले कारोबार पर रोक लगाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। अवैध खनन से लाखों रुपए की राजस्व की चोरी की जा रही है।

कैसरगंज तहसील क्षेत्र के गोडहिया नंबर तीन और जरवलरोड क्षेत्र के नसीरगंज, आदमपुर, तप्पेसिपाह, धनराजपुर, नियामतपुर, अहाता समेत नदी के कछार वाले क्षेत्रों में रात के अंधेरे में अवैध बालू खनन का कारोबार फल फूल रहा है। रात के अंधेरे में छोटे ट्रैक्टर ट्रालियों से बालू का अवैध खनन कर महंगे दामों पर बेचा जा रहा है।

पुलिस प्रशासन और खनन महकमा सब कुछ जानते हुए अनजान बना हुआ है जिससे सरकार को लाखों रुपए राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। खनन माफिया जुगाड़ की मशीन से रात में खनन को अंजाम देते हैं। तहसील क्षेत्र में अवैध खनन रोकने में पुलिस प्रशासन और खनन महकमा नाकाम साबित हो रहा है। इस सम्बंध में जिला खनन अधिकारी को फोन किया गया, लेकिन उनके मोबाइल पर घंटी बजती रही, उन्होंने फोन रिसीव नही किया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: यूपी में शुरू हुआ शादियों का सीजन तो सब्जियां दिखाने लगीं तेवर, बढ़े दामों से बिगड़ा गृहणियों का बजट!