OPS बहाल हो, आउटसोर्सिंग समाप्त हो, लखनऊ में एक जुट हुए शिक्षक और कर्मचारी, निकाली गई बाइक रैली

OPS बहाल हो, आउटसोर्सिंग समाप्त हो, लखनऊ में एक जुट हुए शिक्षक और कर्मचारी, निकाली गई बाइक रैली

अमृत विचार: राजधानी में पुरानी पेंशन की बहाली की मांग लेकर बुधवार को सरकारी विभाग के कर्मचारियों और शिक्षकों ने एक जुट होकर बाइक रैली निकाली। इस दौरान कर्मचारियों और शिक्षकों ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि विभगाों में आउटसोर्सिंग की परंपरा को बंद किया जाये और पुरानी पेंशन तत्काल प्रभाव से लागू की जाये। ये रैली अलग-अलग विभाग कर्मचारी संगठनों को मिलाकर बने एक बड़े कर्मचारी संगठन संयुक्त संघर्ष संचालन समिति एस - 4 के नेतृत्व में  निकाली गई।

bike 3
लखनऊ में बुधवार को पुरानी पेंशन बहाली और विभागों में आउटसोर्सिंग पर रोक लगाने की मांग करते हुए सभी विभाग के कर्मचारी और शिक्षक एक जुट हुए और बाइक रैली निकाली गई। इस रैली में महिलायें भी शामिल रहीं-फोटो अमृत विचार

 

दोपहर 12 बजे से सिचाई भवन मुख्यालय से शुरू हुई ये रैली चार घंटे तक जारी रही। इसके बाद शाम चार बजे हजरतगंज गांधी प्रतिमा जीपीओ पार्क पर समाप्त हुई। इस रैली में शामिल एस-4 के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह  ने बताया कि ये रैली सिंचाई भवन मुख्यालय, योजना भवन, पुरानी एनेक्सी, बापू भवन, सहकारिता भवन, भाजपा मुख्यालय मोड़, नगर निगम, नावेल्टी चौराहा, मेफेयर तिराहा से बाएं, डी.एम. आवास, बी.एन. सिंह प्रेरणा स्थल, जिलाधिकारी कार्यालय, राजस्व परिषद, नारी शिक्षा निकेतन चौराहे से यू टर्न लेकर स्वास्थ्य महानिदेशालय, परिवहन निगम, बलरामपुर अस्पताल- सीएमओ ऑफिस, गोलागंज होकर, सिटी स्टेशन, परिवार कल्याण निदेशालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मेडिकल कॉलेज, डालीगंज पुल, रामाधीन सिंह रोड, पशुपालन निदेशालय, मत्स्य निदेशालय, आईटी चौराहा, अयोध्या रोड, पॉलिटेक्निक, मंडी परिषद, विद्युत सुरक्षा निदेशालय, राज्य कर निदेशालय, समाज कल्याण निदेशालय, वाणिज्य कर जोनल कार्यालय, मीराबाई मार्ग, जवाहर भवन इंदिरा भवन, अटल चौक, बीएन सिंह की प्रतिमा तक पहुंची।

विनय सिंह ने बताया कि इस रैली में एस 4 के जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद पाण्डेय, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, महामंत्री आर के निगम, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, कृतार्थ सिंह, सी एल गुप्ता, आर के वर्मा, आशुतोष मिश्र, ज्ञानेंद्र, जया, अलका, अमोद, राकेश चतुर्वेदी, मनोज यादव, कलीम, पीयूष, मनीष खरे,, दिनेश सिंह के साथ सैकड़ों के संख्या में शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया। 

ये भी पढ़े:- राम प्रवेश बने लखनऊ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, चार अन्य जिलों के भी बदले अधिकारी