बरेली: 'हमारा संकल्प विकसित भारत महिलाओं को बना रहे सशक्त', कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

बरेली: 'हमारा संकल्प विकसित भारत महिलाओं को बना रहे सशक्त', कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

बरेली, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव संबोधन कार्यक्रम को बरेली कॉलेज में प्रसारित कराया। प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए भारी संख्या में छात्र-छात्राएं व अन्य लोग बरेली कॉलेज पहुंचे। इस दौरान भाजपा के सभी पदाधिकारी व नेतागण मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को  अपने लाइव संबोधन कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में बताते हुए कहा निरंतर देश विकास के पद पर बढ़ रहा है। 60 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही। इसके साथ ही उन्होंने कहा उज्जवला योजना के अंतर्गत 10 करोड़ महिलाओं को धुंआ मुक्त रसोई, 60 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज की गारंटी। 

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किसानों को हर साल 6 हजार रुपए मिल रहे हैं। 11.8 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का आवंटन किया गया जा चुका है। इसके जरिए देश के 8 करोड़ किसानों को करीब 18,000 करोड़ रुपये की सहायता राशि पहुंचाई गई। इसके साथ ही वह हर घर जल योजना के तरह सभी घरों में नल लगवाकर सभी को जल की समस्या से निजात दिला रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए सभी को योजनाओं के बारे में बताया जाएगा, जो योजनाओं से वंचित रह चुके हैं उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। 51 हजार लोगों को प्रधानमंत्री ने नौकरियों का नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने बताया कोरोना महामारी के दौरान लोगों को मुफ्त राशन बताकर उन्हें बड़ी राहत दी गई, सभी को कोविड वैक्सीनेशन कर उन्हें बचाया गया। यह सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महापौर डॉक्टर उमेश गौतम, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, सांसद संतोष गंगवार, वरिष्ठ भाजपा नेता गुलशन आनंद, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, नगर आयुक्त निधि वत्स गुप्ता, बरेली कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर ओपी राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, अनिल कुमार एडवोकेट, गुलशन आनंद, शालिनी जौहरी, बंटी ठाकुर और सर्वेश रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढें- प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की योजना, देश में 10000 से बढ़कर 25 हजार होगी जन औषधि केंद्रों की संख्या