बरेली:बिना फिटनेस के दौड़ रहीं दो एंबुलेंस कीं सीज, जिलाधिकारी के निर्देश पर एआरटीओ ने भोजीपुरा में की कार्रवाई

बरेली:बिना फिटनेस के दौड़ रहीं दो एंबुलेंस कीं सीज, जिलाधिकारी के निर्देश पर एआरटीओ ने भोजीपुरा में की कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार : सड़कों पर बिना फिटनेस के दौड़ रही एंबुलेंस के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने गुरुवार को आरटीओ को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को एआरटीओ प्रवर्तन जेपी गुप्ता ने अपनी टीम के साथ भोजीपुरा क्षेत्र में एंबुलेंस की चेकिंग का अभियान चलाया।

इस दौरान एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में एंबुलेंस के खिलाफ कार्रवाई की गई। बिना फिटनेस और पंजीकरण के चल रही दो एंबुलेंस को सीज करके भोजीपुरा थाने में खड़ा कराया। वही दर्जनों एंबुलेंस में कमी मिलने पर उनके चालान किए गए।

ये भी पढ़ें - बरेली: सर्दी में रोडवेज की एसी बसों का किराया कम करने पर मंथन, लखनऊ और दिल्ली जाने वाली बसों पर लागू होगा नियम