क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रयागराज को हराकर मेजबान बांदा बना चैंपियन, एसपी ने किया 24वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
बांदा में एसपी ने किया 24वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन।
बांदा में एसपी ने 24वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रयागराज को हराकर मेजबान बांदा चैंपियन बना।
बांदा, अमृत विचार। 24वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बांदा ने प्रयागराज को 03 विकेट से हराकर शील्ड पर कब्जा कर लिया। बांदा के खिलाड़ी विक्रम को प्लेयर ऑफ द सिरीज और प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।उत्कृष्ट खिलाड़ियों को एसपी ने पुरस्कृत किया।
पुलिस लाइन बांदा में चल रही 24वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन की घोषणा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने देर रात की।प्रतियोगिता का डे नाइट फाइनल मैच बांदा और प्रयागराज के बीच खेला गया।बांदा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।प्रयागराज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 18 ओवर में 84 रन पर ऑल आउट हो गई।
प्रयागराज की ओर से अरविन्द ने सर्वाधिक 24 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांदा की टीम ने 18वें ओवर में 03 विकेट से मैच जीतकर शील्ड पर कब्जा कर लिया। बांदा टीम के विक्रम ने फाइनल मैच में 04 विकेट और 23 रन बनाये। जिसके लिए उन्हे प्लेयर-ऑफ-द-मैच चुना गया।
वहीं प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विक्रम ने 03 मैचों में 12 विकेट तथा 85 रन बनाये। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हे प्लेयर-ऑफ-द-सिरीज चुना गया।
पुलिस अधीक्षक ने शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में पूरी खेल भावना एवं उत्साह से भाग लेने के लिए उनकी सराहना की। समापन समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र,क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन गवेन्द्र पाल गौतम, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस वेदमणि मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: BJP नेता की मौत का खुलासा… प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट, फिर रची थी साजिश
