अमरोहा : सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर
मौत की खबर दोनों परिवारों में मचा कोहराम
अमरोहा, अमृत विचार। जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र के तहत नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात सड़क किनारे पर बाइक पर बैठे दो दोस्तों को पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों दोस्तों की उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
थाना रजबपुर क्षेत्र के गांव बागड़पुर माफी निवासी ओमकार सिंह अपने दोस्त कोमिल के साथ शुक्रवार रात किसी कार्य से गांव से गजरौला जाने के लिए निकला था। जानकारी मिली है कि जब दोनों दोस्त रजबपुर थाना क्षेत्र के एक होटल के नजदीक पहुंचे तो सड़क किनारे बाइक रोककर खड़े थे। इसी बीच पीछे के अंडरपास से आई तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि हादसे को अंजाम देने वाला चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।
हादसे के बाद मौके पर जमा लोगों ने पुलिस को सूचना देने के बाद घायलों को गजरौला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी मिलने पर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों ने दोनों की हालत नाजुक बताते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोग उन्हें लेकर मेरठ पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शनिवार को मेरठ पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए। गांव में शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। थाना रजबपुर पुलिस ने ओमकार के भाई गुरेंद्र सिंह की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों युवकों की मौत से उनके परिवार में मातम छा गया है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : पालिकाध्यक्ष व जिलाधिकारी ने किया अहिंसा पथ का उद्घाटन
