कानपुर: दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
कानपुर, अमृत विचार। दादा नगर फैक्ट्री एरिया में शनिवार देर रात इंक फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में रखे केमिकल भरे ड्रमों में लपटों के पहुंचते ही फैक्ट्री में तेज धमाकों के साथ आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। फैक्ट्री की तेज लपटों ने बगल में स्थित टोस्ट फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।
इस दौरान रुक-रुक कर कई धमाके होते रहे। गनीमत यह रही घटना के दौरान फैक्ट्री में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। आग की सूचना पर गोविंद नगर पुलिस व फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। देर रात तक फायर ब्रिगेडकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। दादा नगर साइट नंबर पांच में अशफाक अहमद की इंक फैक्ट्री है।
शनिवार देर रात इंक फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लग लग गई। फैक्ट्री के गोदाम में रखे केमिकल भरे ड्रमों में लपटे पहुंचते ही अचानक तेज धमाकों के साथ आग विकराल होती चली गई। फैक्ट्री में एक के बाद एक पांच से छह तेज धमाके हुए।
आग की तेज लपटों ने बगल में मौजूद पकंज सेठी की टोस्ट फैक्ट्री को अपनी जद में ले लिया। कुछ ही देर में दोनो फैक्ट्रियां धूं-धूकर जलने लगी। फैक्ट्री से लपटे निकलते देख राहगीरों ने गोविंद नगर पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
आनन फानन में फजलगंज, किदवई नगर फायर स्टेशन की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। विकराल आग को देखते हुए सीएफओ दीपक शर्मा, गोविंद नगर इंस्पेक्टर समेत कई थानों का फोर्स पहुंचा। देर रात तक फैक्ट्री में आग बुझाने का कार्य जारी रहा।
पड़ोस की केमिकल फैक्ट्री में मची अफरातफरी
अशफाक अहमद की इंक फैक्ट्री के एक तरफ टोस्ट की फैक्ट्री है, वहीं दूसरी तरफ ध्रुव खन्ना की खन्ना एंड खन्ना केमिकल की फैक्ट्री है। इंक फैक्ट्री में लगी आग के टोस्ट फैक्ट्री को चपेट में लेते ही आग ने विकराल रुप धारण कर लिया, जिससे पड़ोस की केमिकल फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई।
फैक्ट्री संचालक ने आग से बचाव के लिए पानी शुरु कर दिया, जिससे केमिकल फैक्ट्री में आग नहीं लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अगर केमिकल फैक्ट्री को आग अपनी चपेट में ले लेती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
ये भी पढ़ें- Hamirpur News: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- महात्मा गांधी ने रामधुन गाकर देश को आजाद कराया, ये भी कहा
