बरेली: विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनो को बाटे गए उपकरण

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली,अमृत विचार। 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर आज नॉवल्टी चौराहा स्थित आदर्श ज़िला दिव्यांग पुर्नवास केंद्र  में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को 20 ट्राई साईकिल,15 हैरिंग कान की मशीन सहित वैशाखी आदि का वितरण किया गया। दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी चमन सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा दिव्यांगजनो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि मलूकपुर बाजदारान निवासी इसरार अली ख़ान पैसे न होने के कारण कान की मशीन नहीं ले पा रहे थे, उनको विभाग की ओर से कान की मशीन दी गई। मशीन पाकर वह बहुत खुश हुए। वह सुन न पाने के कारण उनको कही काम नहीं मिल पा रहा था। उनका कहना हैं कि मैं अब रोज़गार से जुड़ जाऊंगा।

इस मौके पर दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी चमन सिंह,दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी मण्डल बरेली मण्डल ऋतुराज सिंह,मनीष बंसल,समाजसेवी पम्मी वारसी,सादिक़ हुसैन,नीरज शर्मा,अशोक कुमार माली,नवीन जौहरी, कौशल,सर्वेश कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: लखनऊ के होटल फाइनेंस कंट्रोलर ने लगाया 20.70 लाख का चूना, एफआई्आर दर्ज

संबंधित समाचार