दावा: सप्ताह भर में फाइनल होगी सिटी श्मशान भूमि अंडरपास की टेंडर प्रक्रिया

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। सिटी श्मशान भूमि रेलवे क्रासिंग पर प्रस्तावित अंडरपास का बजट पहले ही पास हो चुका है, बस अब काम शुरू होने की देरी है। रविवार को इज्जतनगर मंडल डीआरएम कार्यालय पर मुरादाबाद मंडल और इज्जतनगर मंडल के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें अंडरपास के निर्माण को लेकर चर्चा की गई। अधिकारियों का दावा है कि सप्ताह भर के अंदर टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंडरपास का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

बैठक में मुरादाबाद रेल मंडल और इज्जतनगर रेल मंडल के बीच टीआरडी इंटर एक्सचेंज को लेकर मंथन भी हुआ। इस दौरान टीआरडी कंट्रोल और आपूर्ति को लेकर जिम्मेदारी तय हुई। इज्जतनगर रेल मंडल के रनिंग स्टाफ की मुरादाबाद और रामपुर में रेस्ट की व्यवस्था को लेकर भी सहमति बनी। वहीं सुभाषनगर पुलिया को लेकर भी विचार विमर्श हुआ। मुरादाबाद रेल मंडल प्रबंधक राजकुमार सिंह, इज्जतनगर रेल मंडल प्रबंधक रेखा यादव, सीनियर डीसीएम मुरादाबाद सुधीर सिंह, सीनियर डीसीएम रोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: उत्तराखंड की झलक दिखाने के लिए उत्तरायणी मेला की तैयारी तेज

 

संबंधित समाचार