Kanpur Murder: किसान की गला दबाकर हत्या से फैली सनसनी, पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की
कानपुर में किसान की गला दबाकर हत्या।
कानपुर में किसान की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
कानपुर, अमृत विचार। शिवराजपुर थानाक्षेत्र में रविवार रात खेत में काम करके घर लौटते समय किसान की गला दबाकर हत्या करके सनसनी फैला दी गई। काफी देर तक घर न लौटने पर बेटा उन्हें देखने गया, जहां खेत से कुछ दूरी पर पेड़ के पास अस्त व्यस्त कपड़ों में उनका शव पड़ा हुआ था। जिसे देख उसकी चीख निकल पड़ी।
आनन-फानन उसने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर आलाधिकारियों को सूचना दी। परिजनों ने जमीनी विवाद में हत्या किए जाने का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बिरैचामऊ ग्राम पंचायत के पुरवा गांव गड़रियनपुरवा के रहने वाले 45 वर्षीय प्रकाश पाल खेती किसानी करते थे। उनके बेटे 20 वर्षीय रवि पाल ने बताया कि रोज की तरह वह खेत में निराई करने के लिए जाते थे। रविवार को भी खेत गए थे। शाम को जब वह सात बजे तक नहीं लौटे तो उन्हें खेत में देथने के लिए पहुंच गए। जहां खेत से कुछ दूरी पर पेड़ के पास उनका शव पड़ा हुआ था।
राहुल ने पुलिस को बताया कि पिता के गले में खरोंच के काफी निशान थे। उसने गला दबाकर हत्या की बात कही है। परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। पत्नी नन्ही, बेटी 22 वर्षीय रागिनी व 15 वर्षीय काजल का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का साफ कहना था कि गांव के ही कुछ लोगों से उनका जमीन को लेकर विवाद चलता आ रहा है।
इसी कारण घात लगाकर उनकी हत्या कर सनसनी फैला दी। वहीं हत्या की सूचना पर पहुंचे डीसीपी पश्चिम विजय ढुल, एडीसीपी आकाश पटेल, एसीपी बिल्हौर अभय त्रिवेदी, सर्किल का फोर्स फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के साक्ष्य एकत्रित किए गए। हालांकि, पुलिस का कहना है कि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की बात कही है।
मिली शराब की शीशी व ग्लास
पुलिस के अनुसार मृतक के शव के पास शराब की शीशी मिली है, उसके मुंह से खून निकल रहा है। चेहरे और गले में मामूली चोट के निशान हैं। हत्या की जानकारी होने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई। लोगों में चर्चा थी कि जिस तरह से शर्ट खुली पड़ी थी उससे हत्या के बाद उसे वहां फेंक दिया गया है।
प्राथमिक जांच में मृतक और आरोपी युवक ने शराब पी, इसके बाद कुछ विवाद हो गया, मृतक के कोई गंभीर चोट के निशान नही मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की स्थित के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।- विजय ढुल डीसीपी पश्चिम
ये भी पढ़ें- Kanpur News: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सर्किट हाउस में मिलने वालों का रहा आना जाना, चार दिवसीय दौरे पर है
