Kanpur Theft: सूने घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी… पीड़ित परिवार समेत गए थे अस्पताल, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में सूने घर से लाखों की चोरी।

कानपुर के रावतपुर थानाक्षेत्र में सूने घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित परिवार समेत अस्पताल गए थे। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

कानपुर, अमृत विचार। शहर के वेस्ट जोन में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों कल्याणपुर के घर से रिटायर्ड अधिकारी चोरों ने वारदात की थी। पुलिस ने खुलासा कर तीन चोरों को जेल भेज दिया था। रविवार रात को भी चोरों ने रावतपुर थानाक्षेत्र के एक घर में नगदी, जेवरात समेत लाखों का माल पार कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।

रावतपुर आवास विकास केशव पुरम निवासी अजय निगम ने बताया कि वह विजय नगर स्थित सरकारी स्कूल में क्लर्क हैं। साले के बेटे की तबियत खराब होने पर उसे देखने वह पत्नी सहित मालरोड स्थित एक अस्पताल गए थे। सोमवार सुबह पांच बजे घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ था।

चोर अलमारी में रखे 25 हजार रुपए नकद, एक मोबाइल, दो सोने की चेन, 6 सोने की अंगूठी, एक टीवी और घर का कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि चोर लगभग सात से आठ लाख रुपये का माल ले गए है। हालांकि पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Murder: किसान की गला दबाकर हत्या से फैली सनसनी, पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की

संबंधित समाचार