अमरोहाः एसीएमओ ने सील किया निशा नर्सिंग होम

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अमरोहा, हसनपुर, अमृत विचार: एसीएमओ ने निशा नर्सिंग होम को सील कर दिया है। इस नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ शिकायत की जांच में वह आरोपी पाया गया था। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से नगर के झोलाछापों में हड़कंप मचा हुआ है।
जनपद संभल के गांव माजरा धर्मपुर निवासी दिनेश कुमार गौतम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमरोहा को पत्र भेजकर शिकायत की थी।

इसमें उन्होंने बताया था कि चार नवंबर की शाम को वह गर्भवती पत्नी को लेकर नगर के लहरा बस स्टैंड स्थित निशा नर्सिंग होम आया था। नर्सिंग होम संचालक डॉ. बाबर खां ने गर्भवती का उपचार शुरू किया। आरोप है कि उपचार के दौरान डॉ. ने गर्भवती को गलत इंजेक्शन लगा दिया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई थी और बच्चा मर गया था। उसकी हालत खराब होने पर डॉ. उसे छोड़कर भागने लगे थे।

इसके बाद परिजन उसे मेरठ लिए ले गए थे। आरोप है कि नर्सिंग होम के संचालक डॉ. बाबर से इस विषय पर वार्ता की गई तो उसने गाली गलौज कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया था। बुधवार को एसीएमओ डॉ. शरद कुमार व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अस्पताल को सील कर दिया। एसीएमओ ने बताया कि पीड़ित के शिकायती पत्र पर जांच में आरोपी पाए जाने पर निशा नर्सिंग होम को सील किया है।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : अधिवक्ताओं ने न्यायालयों के कार्यों का किया बहिष्कार

संबंधित समाचार