नई दिल्ली-लखनऊ एसी सुपरफास्ट ट्रेन में दंपति से टीटीई ने की अभद्रता, यात्री ने सीनियर डीसीएम से की शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर/मुरादाबाद, अमृत विचार। नई दिल्ली-लखनऊ एसी सुपरफास्ट ट्रेन में टीटीई ने महिला यात्री और उसके पति से अभद्रता कर दी। साथ ही धक्का-मुक्की करके दंपति को मुरादबाद जंक्शन पर उतार दिया। टीटीई ने पीड़ित से 1500 रुपये की डिमांड भी की। मामले में पीड़ित ने सीनियर डीसीएम मुरादाबाद और लखनऊ को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

सीनियर डीसीएम से यात्री शिवम शर्मा ने की शिकायत में बताया, उनकी 06 दिसंबर को नई दिल्ली से शाहजहांपुर के लिए 11.25 बजे नई दिल्ली स्टेशन से ट्रेन थी। उन्होंने नई दिल्ली-लखनऊ एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12430) में दो टिकट 30 नवंबर 2023 को रामपुर जंक्शन के टिकट विंडो काउंटर से बुक करवाई थीं। जिसका पीएनआर नंबर 2534214822 है। वेटिंग होने के कारण उनकी सीट कंफर्म नहीं हुई थी।

जिस वजह से दंपति नई दिल्ली से ट्रेन में खड़े होकर यात्रा कर रहे थे। गाजियाबाद स्टेशन आते ही टीटीई उनके पास आया और टिकट मांगा। जब उन्होंने टिकट दिखाया तो टीटीई ने कहा कि सीट कंफर्म नहीं है। इसलिए आप डब्ल्यूटी (विद आउट टिकट) माने जाएंगे। टीटीई ने 1500 रुपये की डिमांड की। न देने पर यात्री और उनकी पत्नी के साथ अभद्रता की। गलत भाषा का इस्तेमाल किया। पीड़ित ने बार-बार टिकट दिखाकर समझाने का प्रयास किया कि उनके पास टिकट काउंटर से लिया हुआ टिकट है, इसके बाद भी टीटीई नहीं माना और मुरादाबाद जंक्शन आते ही जबरदस्ती धक्के मारकर दंपति को रात्रि 2.15 पर मुरादाबाद स्टेशन पर उतार दिया। जिससे यात्री और उनकी पत्नी को असुविधा हुई। इस दौरान महिला स्टेशन पर भी गिर गई। जिससे उनके चोट लग गई। पीड़ित ने सीनियर डीसीएम से टीटीई पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

यात्री द्वारा की गई शिकायत संज्ञान में है। टिकट होते हुए ट्रैवल टिकट एग्जामिनर द्वारा यात्री को परेशान किया गया है तो टीटीई पर जांच बैठाई जाएगी। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ट्रेन 12430 में लखनऊ का स्टाफ होता है। रेलवे अपने यात्री की हर सुख सुविधा का ध्यान रखता है।- सुधीर सिंह, सीनियर डीसीएम।

ये भी पढ़ें:- गुयाना के पांच वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर लापता, खोज में अमेरिकी सरकार करेगी मदद

संबंधित समाचार