Hamirpur: इंदरपुरा में हुई चोरियों के मामले में आया नया मोड़, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा, जानें- पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हमीरपुर के इंदरपुरा में हुई चोरियों के मामले में आया नया मोड़।

हमीरपुर के इंदरपुरा में हुई चोरियों के मामले में नया मोड़ आया। पुलिस द्वारा पीड़ित के घर से बहन के गहने ले जाने पर फांसी लगा ली। ग्रामीण पुलिस पर कार्रवाई की मांग कर रहे।

हमीरपुर, अमृत विचार। जरिया थानाक्षेत्र की इंदरपुरा गांव में एक हफ्ते पहले तीन घरों में हुई लाखों की चोरी के खुलासे में जुटी पुलिस ने पीड़ित के ही बेटे को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था। पीड़ित के घर से जेवरात बरामद किए थे। आरोप है कि वह जेवरात मायके में रह रही उसकी बेटी के थे। जिससे आहत होकर उसकी बेटी ने गांव किनारे पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। घटना की बाद से गांव में तनाव का माहौल है। भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। अपर पुलिस अधीक्षक भी गांव पहुंच गए हैं। 

इंदरपुरा गांव निवासी कल्लू ने बताया कि 30 नवंबर को उसके तथा दो अन्य घरों से चोर लाखों की नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए थे। चार दिन पहले थाना पुलिस उसके ही बेटे नरेश को पूछताछ के लिए थाने ले गई थी। आरोप है कि गुरुवार की देर रात पुलिस उसके बेटे को लेकर गांव आई थी। उसका बेटा नशे में भी था।

घर में घुसने के बाद मायके में रह रही उसकी बेटी नीरज (32) के कमरे में घुस गए तथा जमीन में गड़ा उसका जेवर निकालकर साथ ले गए थे। मकान पर बुलडोजर चलाने की धमकी भी दे गए थे। जिससे उसकी पत्नी व बेटी नीरज काफी भयभीत हो गई थी।

शुक्रवार को बेटी नीरज ने भय के मारे गांव के बाहर पेड़ से लटककर जान दे दी है। पीड़ित किसान व ग्रामीण दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। गांव में तनाव का माहौल है। अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, सीओ, एसडीएम भारी पुलिस बल के साथ गांव में मौजूद है। परिजनों ने शव को भी पेड़ से उतरने नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें- GST Raid In Kanpur: केसर पान मसाला के ट्रेडर पर जीएसटी ने मारा छापा, टीम ने खंगले दस्तावेज

संबंधित समाचार