अयोध्या : निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आज से, नृपेंद्र मिश्रा ने किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले रामनगरी में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करे को लेकर काम जारी है। इसी कड़ी में निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आज राम जन्मभूमि परिसर में स्थित एलएनटी कार्यालय में शुरू होगी। बैठक के पहले भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण भी किया। 

बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की समीक्षा के लिए ये बैठक बुलाई गई है। कार्यक्रम से सम्बंधित चीजों की समीक्षा के लिए  प्रत्येक 15 दिन में हो बैठक का आयोजन किया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी समेत कार्यदायी संस्था के इंजीनियर भी मौजूद हैं। गौरतलब है कि आगामी 22 जनवरी को भगवान राम लला का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रस्तावित है और इसके लिए इसी माह मंदिर को उस लिहाज से तैयार किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ : UP में 42 अपर पुलिस अधीक्षक के तबादले, मुख्यालय से आदेश जारी

संबंधित समाचार