बुलन्दशहर: पुलिस के साथ मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बुलंदशहर, अमृत विचार। जनपद की सलेमपुर पुलिस और एसटीएफ नोएडा की चिट्ठा गेट के पास रविवार तड़के हुई मुठभेड़ में इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के श्लोक कुमार ने बताया कि एसटीएफ टीम गौतमबुद्धनगर व थाना सलेमपुर पुलिस एक सूचना के आधार पर धतूरी बॉर्डर पर सुबह तड़के संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी, उसी समय बुलन्दशहर की ओर से एक स्विफ्ट डिजायर कार आती दिखायी दी जिसको रूकने का इशारा किया गया तो बदमाश तेज रफ्तार से बैरियर को टक्कर मारता हुआ सलेमपुर की तरफ भागने लगा। 

एसटीएफ व थाना पुलिस द्वारा बदमाश की कार का पीछा किया गया तो ग्राम चिट्टा गेट के पास उसकी कार बाउण्ड्री वाल से टकरा गयी। जिस पर बदमाश ने अपने को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, जिसको गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान धर्मेन्द्र पुत्र देशराज ग्राम छायसा जनपद फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई हैं। जिसको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का बदमाश हैं जिसने अपने साथियो के साथ मिलकर 19- नवंबर 2023 की रात्रि में निभैडा के जंगल में ले जाकर सागर की हत्या कर दी थी जिसके सम्बंध मे थाना सलेमपुर पर धारा 364/302/201/120बी/34 भादवि पंजीकृत है। जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था तथा धर्मेंद्र का आपराधिक इतिहास है। 

ये भी पढ़ें -जौनपुर में मनायी गयी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सी राजगोपालाचारी की 145 वीं जयंती

संबंधित समाचार