लखनऊ कैंसर संस्थान में ओपीडी सेवाएं ठप, बोले अखिलेश यादव- सरकार डॉक्टरों का दमन छोड़े और....

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियालिटी कैंसर संस्थान के डॉक्टरों ने एसजीपीजीआई के समान वेतनमान समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसे लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार निशाना साधते हुए कहा कि सरकार डॉक्टरों का दमन छोड़े और उन्हें उचित वेतन दे। डॉक्टर जीवन देते हैं, उनका महत्व समझा जाए।

डॉक्टरों के इस प्रदर्शन को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल साइट एक्स पर फोटो साझा करते हुए लिखा, ''लखनऊ के कैंसर इंस्टीट्यूट में डॉक्टरों का वेतनमान वैसे ही प्रायवेट हॉस्पिटल की तुलना में 5-6 गुना कम है और ऐसे में वेतन ₹ 1.3 लाख से घटाकर ₹ 98 हज़ार करने पर कौन अपनी सेवा देना चाहेगा। सरकार डॉक्टरों का दमन छोड़े और उन्हें उचित वेतन दे। डॉक्टर जीवन देते हैं, उनका महत्व समझा जाए''।

बता दें कि लखनऊ स्थित चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियालिटी कैंसर संस्थान में सोमवार को ओपीडी सेवाएं ठप हो गई है। इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवा ही चालू रखी गई है। यहां तैनात डॉक्टर आक्रोशित हैं। एसजीपीजीआई के समान वेतनमान समेत अन्य मांगों को लेकर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं।

दरअसल कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान में तैनात डॉक्टर लंबे समय से एसजीपीजीआई के समान सातवें वेतनमान देने की अपील शासन से कर रहे हैं, लेकिन शासन की तरफ से उनकी इस मांग को दरकिनार किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें;-लखनऊ: कैंसर संस्थान में ओपीडी सेवाएं ठप, डॉक्टरों ने शुरू की हड़ताल, जानें क्या है मांग

संबंधित समाचार