लखनऊ: नरेंद्र कश्यप ने की विभागीय समीक्षा बैठक, पिछड़ा वर्ग और दिव्यांजन को लेकर दिए यह निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने सोमवार को अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान नरेंद्र कश्यप ने अधिकारियों को विभागीय योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता न बरती जाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि का शत प्रतिशत उपयोग किया जाए। साथ ही दिव्यांगजनो एवं पिछड़ा वर्ग के लोगो के प्रोत्साहन के लिए नई योजनाओं का प्रस्ताव भी तैयार किया जाए। इसके अलावा मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत और समय से छात्रवृत्ति देने के भी निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि डॉ. शकुंतला मिश्रा पुर्नवास विश्विद्यालय में दिव्यांगजनों के हितों का ध्यान रखा जाए और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। साथ ही दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभागों में अगले वित्तीय वर्ष के लिए योजनाओं के अनुरूप बजट का प्रस्ताव तैयार किये जायें, जिससे कि योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभ देने का कार्य किया जा सके। 

बैठक में उन्होंने आगे कहा कि दिव्यांगजनो के लिए संचालित पेंशन योजना का लाभ अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को मिले। किसी प्रकार की समस्या आने पर इसका त्वरित समाधान किया जाए। इसके अलावा पिछड़े वर्ग विभाग में संचालित छात्रवासों के मरम्मत का कार्य समयबद्ध रूप से किया जाए और पिछड़े वर्ग के युवाओं के कंप्यूटर प्रशिक्षण में शत प्रतिशत बायोमैट्रिक उपस्थिति ली जाए। वहीं उन्होंने शादी अनुदान योजना के आवेदनों को समयबद्ध निस्तारित कर योजना का लाभ देने की भी बात कही।

बैठक में प्रमुख सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण सुभाष चन्द्र शर्मा, विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण सुनील कुमार चौधरी, राज्य आयुक्त दिव्यांगजन सशक्तीकरण अजीत कुमार, निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण भूपेंद्र एस. चौधरी, निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण डॉ. वंदना वर्मा समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

ये भी पढ़ें: लखनऊ: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने की डॉक्टरों से अपील, कहा- हार्ट केयर को लेकर जन-जन को करें जागरुक

संबंधित समाचार