संभल: मध्यान भोजन की  बजाय बच्चों को खिला दिया भंडारे, इंचार्ज अध्यापिका निलंबित

डीएम ने किया औचक निरीक्षण तो उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिलीं तमाम खामियां

संभल: मध्यान भोजन की  बजाय बच्चों को खिला दिया भंडारे, इंचार्ज अध्यापिका निलंबित

बहजोई, अमृत विचार। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बहजोई के गांव खजरा खाकम उच्च प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया तो बड़ी अनियमितताएं सामने आईं। बच्चों को खुले में बैठाकर कक्षा लगाई गई थी वहीं मिड डे मील के बजाय भंडारे से मंगाया गया भोजन खिलाया जा रहा था। डीएम के निर्देश पर बीएसए ने इंचार्ज अध्यापिका को निलंबित कर दिया है।

डीएम मनीष बंसल सोमवार को गांव खजरा खाकम के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंच गए। विद्यालय में कक्षों से बाहर खुले में बच्चों को चटाई पर बैठाया गया था। केवल दो ही बच्चे मौजूद थे। मिड डे मील भोजन नहीं बनवाया गया था। इंचार्ज अध्यापिका मंजू कुमारी द्वारा भंडारे से मंगाकर भोजन वितरण कराया गया था। किचन में ईंधन की लकड़ी व पुराने टूटे हुए बक्से पड़े थे। शौचालय में टायली करण का कार्य नहीं कराया गया। छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पुस्तक भी वितरण नहीं की गई। डीएम ने इसे लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। डीएम के निर्देश पर बीएसए ने इंचार्ज अध्यापिका मंजू कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें- संभल: जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, छह घायल