बरेली: ठंड में खादी की रजाई से छूटेंगे पसीने, जानिए क्या हैं दाम ?
बरेली, अमृत विचार। बढ़ती सर्दियों के साथ शहर के बाजारों में रजाई ही रजाई नजर आ रही हैं। इस साल लोगों में जयपुरी रजाई का क्रेज कम देखने को मिल रहा है। इसकी वजह लोगों की पहली पसंद केवल खादी की रजाई बन चुकी है। क्योंकि खादी रजाइयां सर्दियों में इतनी गर्माहट देती हैं कि उसे ओढ़ने वाले व्यक्ति का पसीना छूट जाता है। इसलिए लोग अब और रजाइयां न लेकर केवल खादी की रजाई ही खरीदना पसंद कर रहे हैं।
इसको लेकर खादी ग्रामोद्योग भंडारण के विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार खादी में कई नई रजाइयों उनके पास उपलब्ध हैं। जिसकी मांग बाजार में खूब है, ये रजाइयां बरेली समेत आस-पास में ही बनाई जाती है। जिसे थोक में खरीदने के लिए लोग काफी दूर से आते हैं। अगर बात इन खादी रजाइयों और गद्दों के वजन और उनके दाम की करें तो साढ़े 3 किलो से 7 किलो तक की बाजार में उपलब्ध है। जिसके दाम 1800 से 3500 रुपए तक है। खादी की रजाइयां अन्य रजाइयों की अपेक्षा साइज में बड़ी और काफी गर्म होती हैं। यही वजह है कि लोग इसे खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं।
वजन दाम
साढ़े 3 किलो की रजाई 2400 - 3000 रुपये
4 किलो की रजाई 2450 - 3050 रुपये
6 किलो का गद्दा 1840 - 2500 रुपये
7 किलो का गद्दा 1900 - 3000 रुपये
कुछ सालों में खादी की मांग बढ़ने से बिक्री में काफी इजाफा आया है। पहले के मुकाबले अब दो से ढाई लाख रुपए की बिक्री अधिक हो गई है। इससे खादी का व्यापार काफी अच्छा हो गया हैं। - शंकर लाल, मैनेजर, खादी भंडार
ये भी पढ़ें- बरेली: शिकायत से नाराज डीएम बोले...दोहना, बहेड़ी टोल प्लाजा पर लगाएं कैमरे
