प्रयागराज: थाने में मिन्नतें करती रही बीवी, शौहर ने किया दूसरा निकाह, पीड़िता ने सीएम से लगाई मदद की गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। शौहर ने तीन तलाक बोलकर अपनी पत्नी को बड़ी आसानी से छोड़ दिया। अदालत में पहले से चले रहे वैवाहिक मामला विचाराधीन होने के बावजूद दूसरा निकाह कर लिया। पीड़िता थाने में पुलिस के निकाह शादी रुकवाने के लिए मिन्नतें करती रही, लेकिन पुलिस ने कोई मदद नही की। महिला ने मुख्यमंत्री समेत वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजकर पति और पुलिस की शिकायत करने के साथ न्याय की गुहार लगाई है। मामला बहरिया का है।

जानकारी के मुताबिक फूलपुर के अमिलिया गांव की महजबीन बानो का निकाह बहरिया में जुगनडीह गांव के मोहम्मद जुनैद के साथ पूरे रस्म के साथ हुआ था। महजबीन ने कुछ महीने पहले पति के खिलाफ घर से निकालने और तीन तलाक बोलकर रिश्ता खत्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। 

इसके अलावा कोर्ट में वैवाहिक वाद भी दायर किया था। महजबीन को जानकारी हुई कि जुनैद ने बहरिया के सोनबरसा गांव जा एक युवती से दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है। महिला को यह भी पता चला कि रविवार 10 दिसंबर को उसका पति बरात लेकर जाने वाला है। 

इसके बाद महजबीन बानो बहरिया थाने पहुंच गई। वह पुलिस को अपने मुकदमे के बारे में बताया और शादी को रोकने के लिए गुहार लगाने लगी। लेकिन सुबह से रात हो गई और पुलिस ने कोई मदद नहीं की। उधर उसके पति जुनैद ने दूसरा निकाह कर लिया। मामले में महिला ने थाने पर पुलिस से कार्रवाई करने की बात कही, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

मामले में कार्यवाहक थानाध्यक्ष गौरव सिंह का कहना है कि पुलिस टीम ने प्रयास किया लेकिन विवाह को रुकवाया नहीं जा सका। जुनैद ने चोरी से घर के अंदर निकाह किया है। हालांकि तीन तलाक के मुकदमे में कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे अमेरिका, आस्ट्रेलिया सहित कई मुस्लिम देशों के प्रतिनिधि

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

39th Foundation Day of Radiotherapy Department: केजीएमयू में एक्सपर्ट्स बोले- इम्यूनोथेरेपी से कैंसर इलाज को मिली नई ताकत, लेकिन संयुक्त उपचार है जरूरी
लोकसभा में आज दिल्ली प्रदूषण संकट पर होगा घमासान, 'जी राम जी' विधेयक को लेकर चर्चा संपन्न, विपक्ष का हंगामा जारी  
स्वराज इंफ्रास्टेट के सीएमडी और अन्य पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट... खरीदे हुए प्लॉट को दुबारा बेचने का आरोप
चेक पोस्ट को चकमा देकर शहर में प्रवेश कर रहीं डग्गामार बसें, परिवहन मुख्यालय से मात्र एक किमी दूरी पर हो रही संचालित
अटल स्वास्थ्य मेले में मिलेगी स्तन कैंसर मैमोग्राफी जांच की सुविधा, 20-21 दिसंबर को लगेगा मेला