Allahabad University हॉस्टल में फटा बम, छात्र घायल - भारी फोर्स मौजूद
प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बड़ी खबर सामने आई है। यहां छात्रावास में बम विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट की जद में आकर एक छात्र घायल हो गया है। मौके पर कई थानों की फोर्स पहुँची है। बताया जा रहा है कि कैंपस के पीसीबी हॉस्टल में ब्लास्ट हुआ है। जिसमें एक छात्र घायल भी हुआ है। पीसीबी हॉस्टल के 68 नंबर कमरे में ये बम फटा है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बुधवार की रात छात्रावास में बम धमाका होने से अफरा तफरी मच गई। बम फटने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर कर्नलगंज पुलिस के आलावा कई थानों की फोर्स पहुंच गई।विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आनन फानन में घायल छात्र को इलाज के लिए स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। पुलिस के मुताबिक कैंपस के पीसीबी हॉस्टल के 68 नंबर कमरे में बम धामाका हुआ है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पीसीबी हॉस्टल में बुधवार थी देर शाम बम बनाते समय जोरदार धमाका हुआ। बम फटने से एक युवक का दाहिने हाथ का पंजा उड़ गया। हथेली का हिस्सा पूरी तरह गायब हो गया। बम फटने से निकले छर्रे से सीने और चेहरे पर भी गंभीर चोट आई है। बम धमाके की आवाज के बाद अफरा-तफरी मच गई। धमाके की सूचना पर विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए सूचना पर कई थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि जो युवक बम धमाके में घायल हुआ है वह गाजीपुर के सैदपुर थाना के भटौला गांव का रहने वाला है। छात्र वर्तमान में छात्रावास का अन्तःवासी नहीं है। इसके बारे में जानकारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें -झांसी मेडिकल कॉलेज में मिले नरमुंड और हड्डियां, मचा हड़कंप
