अयोध्या: 87 आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को बंटेगा खाद्यान्न, सत्यापन के लिए सात अफसरों की टीम गठित 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों को तीन माह का खाद्यान्न सोमवार को वितरित किया जाना है। इसमें शहर के 87 आंगनबाड़ी केंद्रों पर खाद्यान्न और हाटकुक्ड के वितरण की वास्तविकता परखने के लिए सात अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है।

सोमवार को अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर माह का खाद्यान्न वितरण होना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया सोमवार प्रातः 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नगर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक साथ खाद्यान्न वितरण कराया जाएगा। इसके अलावा इन केंद्रों पर हाट कुक्ड खाद्यान्न का भी वितरण होगा। 

उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी मिल्कीपुर प्रियंका दुबे को झारखंडी के चार आंगनबाड़ी केंद्र, रिकाबगंज के चार केन्द्र तथा चौक के तीन केंद्र आवंटित हैं।

अमानीगंज सीडीपीओ सूरजपाल सिंह को वजीरगंज के चार, फतेहगंज के दो, दालमंडी के तीन व हैदरगंज दो एवं सीडीपीओ मया बाजार रवि श्रीवास्तव को अमानीगंज के तीन, देवकाली चार, बहादुरगंज तीन, बाल विकास परियोजना अधिकारी बीकापुर राजेश कुमार गुप्त को रेतिया के चार केन्द्र, दिल्ली दरवाजा तीन, कंधारी बाजार चार केंद्र दिए गए हैं। 

सीडीपीओ सोहावल डॉ अनीता सोनकर को सहादतगंज के पांच, सिविल लाइन पांच और पुलिस लाइन केंद्र और हैरिंग्टनगंज सीडीपीओ ओमप्रकाश को रामनगर तीन, रेलवे कॉलोनी दो, लालबाग तीन, जनौरा तीन और शहर की सीडीपीओ मीनाक्षी पांडे को अश्वनी पुरम बेगमगंज गढ़ैया का एक, हैदरगंज के तीन, अंगूरीबाग दो, राठहवेली चार साहबगंज तीन, पुलिस लाइन एक व महिला कारागार का केंद्र आवंटित किया गया है।

यह भी पढ़ें: केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से लोगों का जीवन बदला: रामचंद्र यादव

संबंधित समाचार